कहां हैं ब्रजेश पाठक?

June 06 2021


यूपी के कद्दावर मंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों कहां हैं? जब से राज्य में कोरोना को लेकर बेकाबू होते हालात को लेकर पाठक ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है और यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, पाठक का कहीं अता-पता नहीं है। नहीं तो अब से पहले तक लखनऊ स्थित अपने आवास पर यह मंत्री जी रोजाना दो से तीन घंटे नियम से जनता दरबार लगाते थे, यह परंपरा तब तक कायम रही जब तक कि लखनऊ में कोरोना ने तेज दस्तक न दे दी हो। सूत्र बताते हैं कि जैसे ही पाठक की चिट्ठी सीएम को पहुंची, योगी ने उन्हें तलब कर कस कर डांट पिला दी-’आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे चिट्ठी लिखने की, आप चाहते तो मुझसे बात कर लेते, और सुना कि आप जनता दरबार भी लगा रहे थे, यह किस हैसियत से, क्या आप स्टेट के सीएम हैं?’ चिट्ठी का तो नहीं पता, पर डांट असर कर गई, ब्रजेश पाठक अब ढूंढे भी किसी को नहीं मिल रहे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!