जब माया मिली सोनिया से

May 17 2016


बदलते मौसम या सियासत में दोस्ती और दुश्मनी भी बदलती रहती है। ‘पार्लियामेंटेरियन‘ और ‘पंजाब केसरी‘ के हालिया सर्वे में जब से मायावती के बसपा को 2017 के चुनाव में सबसे बड़े दल के तौर पर आंका गया है, हाथ और हाथी के आपसी समीकरण तेजी से बदल गए हैं। उत्तराखंड में जब कांग्रेस सियासी संकट से जूझ रही थी तो ऐन अहम वक्त दिल्ली में सोनिया और मायावती की एक अहम व गुप्त बैठक आहूत हुई। इस अहम बैठक के तुरंत बाद माया ने अपने विशेष दूत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को एक खास संदेष के साथ देहरादून भेजा। जहां बसपा विधायकों तक बहिन जी के खास संदेश पहुंचा दिए गए। सूत्र बताते हैं कि सोनिया व माया की इस अहम बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि यूपी व उत्तराखंड के आने वाले विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर बसपा व कांग्रेस में फ्रेंडली फाइट हो सकती है। उत्तराखंड की कम से कम 28 सीटों पर यह नज़ारा देखने को मिल सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!