क्या है सतीष की टीस |
August 28 2016 |
बसपा के सबसे बड़े ब्राह्मण नेता सतीष मिश्र अपनी पार्टी में नंबर दो की लड़ाई में नसीमुद्दीन सिद्दिकी से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। नसीमुद्दीन जाहिरा तौर पर इन दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के आंख-कान की तरह नज़र आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के हर बड़े फैसले में बहिन जी नसीमुद्दीन की राय को तरजीह देती हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों सतीष मिश्र ने बहिन जी से मिलकर उनके समक्ष अपने उद्गार व्यक्त किये और कहा कि इन दिनों पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही है, तो बहिन जी का किंचित बेरुखी से जवाब आया कि ‘आपने जो चाहा पार्टी ने वह आपको दिया है, अभी आपको राज्यसभा भी फिर से मिली है, अब आप इससे ज्यादा की उम्मीद मत करिए।’ कहते हैं बदली भंगिमाओं के साथ मिश्र जी घर लौटे और उसके बाद से ब्राह्मण नेताओं का बसपा छोड़कर जाने का एक सिलसिला षुरू हो गया। |
Feedback |