सोनिया ने नटवर से क्या कहा?

August 10 2014


नटवर सिंह की आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट एनॉफ’ बाजार में धमाल मचा रही है, दो वजहों से यह पुस्तक खासी चर्चा में है, एक तो नटवर की उम्दा अंग्रेजी और दूसरा उनका किस्सागोईपन। नटवर से जुड़े एक विशेष सूत्र का दावा है जब इस पुस्तक के प्रकाशन से पूर्व सोनिया और प्रियंका अपने इस पूर्व सहयोगी से मिलने पहुंची तो कथित तौर पर सोनिया ने नटवर से उन तीन घटनाओं का जिक्र करने से मना किया था, घटना संख्या एक, जब राहुल गांधी को अमरीका के टीटर बेरोट एयरपोर्ट पर एक बड़ी नकदी (डालर) के साथ रोका गया था और उस एनडीए के शासनकाल में नटवर सिंह ने अपने मित्र और तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र से बात कर इस मामले को रफा-दफा करवाया था। दूसरी घटना, पश्चिमी देश के एक राजदूत और उनकी पत्नी का है, जब यह युगल एक औपचारिक मुलाकात के दौरान 10 जनपथ पहुंचा था और उस राजदूत की पत्नी ने सोनिया की अंग्रेजी को लेकर कुछ असहज टिप्पणी कर दी थी। तीसरी घटना तब की है जब किसी बात को लेकर प्रियंका व रॉबर्ट के वैवाहिक जीवन में बेतरह उथल-पुथल मच गई थी, कहना न होगा कि नटवर ने अपनी इस पुस्तक में सोनिया की भावनाओं का समुचित सम्मान किया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!