यूपी के बाबू पर नहीं काबू |
August 23 2015 |
पिछले कुछ वर्शों में अखिलेश सरकार के कुछ अफसरों ने सरकारी खर्चे पर अनगिनत विदेश यात्राएं की है और अब भी निरंतर उनके लंदन और अमरीका यात्रा का प्रोग्राम बनता ही रहता है, चूंकि वे अधिकारी अखिलेश-मुलायम के मुंहलगे हैं, चुनांचे यूपी सरकार की इन पर विशेष अनुकंपा है, केंद्र सरकार की खुफिया तंत्र की इन अफसरों पर विशेष निगाह है, सूत्र बताते हैं कि खुफिया तंत्र इन अफसरों की यात्राओं की फाइल को खंगाल रहा है कि कहीं ये यात्राएं हवाला मामलों से तो नहीं जुड़ी हैं? यानी यूपी सरकार में एक अदद यादव सिंह की बात नहीं है, यहां तो हर शाख पर उल्लू बैठा है। |
Feedback |