बंसल का वश चले तो

December 19 2016


यूपी के टिकट वितरण में जहां राजनाथ सिंह और कलराज मिश्र की अनदेखी की खबरें हवा में हैं तो वहीं संघ की यूपी ईकाई की सबसे ज्यादा सुनी जा रही है, सुनील बंसल टिकट वितरण के ध्रुव बने हुए हैं, जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधे संपर्क में बताए जाते हैं। यहां तक कि राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के टिकट को लेकर भी पेंच फंस गया था, पंकज हालांकि प्रदेश भाजपा के महासचिव हैं, फिर भी उन्हें मनमाफिक सीट से टिकट देने में आनाकानी की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि इस खबर के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद नागपुर हरकत में आया और संघ के एक शीर्ष नेता ने फोन कर बंसल साहब की क्लास लगा दी, तब कहीं जाकर पंकज की राह आसान हो सकी। सूत्रों की मानें तो टीम बंसल की इन्हीं आदतों से तौबा कर ओम माथुर जैसे वरिष्ठ नेता जो यूपी के प्रभारी भी हैं, उन्होंने टिकट वितरण प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!