…और अंत में

February 23 2016


आने वाला आम बजट लोकोन्मुख व लोकप्रिय कैसे हो, इसको लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली के पेशानियों पर बल पड़ गए हैं, उनका कहना है कि सरकारी खजाने पर अकेले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की मार 1 लाख करोड़ से ज्यादा की है, तो वहीं सैनिकों के वन रैंक वन पैंशन मामले से भी खजाने पर भारी बोझ पड़ रहा है, ऐसे में लोकप्रिय बजट पेश कर पाना खासा मुश्किलों भरा काम होगा, वैसे भी जयंत सिन्हा व रघुराम राजन दानों की पृष्ठभूमि ’हेच फंड’ की रही है, सो इनकी सोच भी उसी अनुरूप विकसित हुई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!