राहुल तो बच्चा है जी! |
June 19 2017 |
पर राहुल गांधी के लिए अध्यक्ष पद का ताज कांटों का ताज साबित हो सकता है। अपनी तमाम नेक नीयती व मेहनत के बाद भी वे अपने लिए वह राजनैतिक जगह नहीं बना पाए हैं। सहयोगी दलों में भी उनको लेकर कोई बहुत अच्छी समझ नहीं बन पाई है। जैसे पिछले दिनों जब तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली आईं तो राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर रणनीतियां बुनने की लिहाज से राहुल ने दीदी को अपने तुगलक लेन स्थित सरकारी निवास पर भोजन पर आंमत्रित किया। हालांकि ममता ने राहुल का यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया पर उन्होंने अपनी ओर से एक शर्त भी रख दी कि इस दावत का आयोजन 10 जनपथ पर हो ताकि उसमें सोनिया भी उपस्थित रह सकें। सूत्रों की मानें तो ममता ने राहुल के समक्ष यह दलील भी रखी कि उनके पिता यानी स्व. राजीव गांधी की वह सबसे ज्यादा इज्जत करती हैं, इस नाते 10 जनपथ से उनका एक बेहद भावानात्मक रिश्ता जुड़ा है, इसीलिए वह वहीं आना चाहती है। शायद राहुल निकट भविष्य में ऐसे राजनैतिक संदेशों को पढ़ने व समझने की आदत डाल दें। |
Feedback |