बेसहारों के सहारा |
December 15 2015 |
सहारा प्रमुख सुब्रत राय इन दिनों भले ही एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, पर तिहाड़ के अपने कई साथी कैदियों के लिए वे किसी तारणहार से कम नहीं, वे अपने उन तमाम कैदी साथियों को कानूनी मदद देने के लिए सामने आए हैं, जिनकी हैसियत कोई अच्छा वकील रख सकने की नहीं है। सूत्र बताते हैं कि तिहाड़ के ऐसे कैदियों को सहाराश्री न सिर्फ मुफ्त कानूनी सलाह दे रहे हैं, अपितु उन्होंने कईयों के कोर्ट-कचहरी के खर्चों को भी वहन करने का वायदा किया है। पर सहाराश्री अपने भतीजे की कोई कानूनी मदद नहीं कर पा रहे हैं जो इन दिनों दुबई के कानूनी-पचड़ों में उलझा है। वहीं उनके छोटे बेटे सीमांतो को यूपी के एक बड़े बिजनेसमैन के साथ हालिया दिनों में दिल्ली के एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में देखा गया। सिर्फ सीमांतो ही क्यों इस विवाह रिसेप्शन समारोह में अशोक चतुर्वेदी, केतन देसाई जैसे चर्चित-कुचर्चित लोगों की उपस्थिति भी देखी गई। सोचने वाली बात है कि जहां पिता जेल की रोटियां तोड़ने को विवश है, वहीं उनके सुपुत्र शादी के लड्डू उड़ा रहे हैं। |
Feedback |