ज़ी बनाम जिंदल-सागा-2

September 06 2014


हरियाणा के इस आसन्न विधानसभा चुनाव में ज़ी और जिंदल की जंग एक रोचक मुकाम पर पहुंच सकती है, भाजपा के बड़े नेताओं ने ज़ी प्रमुख सुभाष चंद्रा को आश्वस्त किया है कि भगवा पार्टी उन्हें हिसार से सावित्री जिंदल के खिलाफ चुनाव लड़वाने को तैयार है। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चंद्रा ने दावा किया है कि हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर उनका असर है, चुनांचे इसीलिए वे अपने लगभग एक दर्जन समर्थकों के लिए भाजपा टिकट चाहते हैं, वैसे भी तमाम जनमत सर्वेक्षणों में इस बात का पहले ही खुलासा हो चुका है कि भाजपा इस दफे हरियाणा में अपने दम पर 60 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। एक वक्त इस अफवाह ने भी तेजी से पंख पसारे थे कि सावित्री व नवीन जिंदल भाजपा में आने को उत्सुक हैं, पर उनकी दाल गली नहीं। पर हिसार और आसपास का वैश्य समाज नहीं चाहता कि उनके समाज के दो महाबली आपस में टकराएं, वैश्य समुदाय के मूड को भांपते हुए सुभाष चंद्रा ने जाट मतदाताओं पर भी डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि दीवाली के आसपास ज़ी जिंदल सागा-2 यानी कोल और आयरन मायनिंग से जुड़े और जिंदल परिवार की उसमें संलिप्तता को लेकर कोई बड़ा विस्फोट कर सकता है। जिंदल के स्वामित्व वाला फोकस न्यूज भी पलटवार के लिए अभी से कमर कस रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!