तमिल महारानी की तबियत नासाज़ है |
October 03 2016 |
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, मीडिया इस बात को लेकर हैरत में है कि आखिरकार उनके स्वास्थ्य के अपडेट को लेकर मेडिकल बुलेटिन क्यों नहीं जारी हो रहा? वहीं चैन्नई में कयासों के बाजार गर्म हैं कि उनकी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों का दल लंदन से आया है। विपक्षी नेता करूणानिधि भी मांग कर चुके हैं कि सरकार मुख्यमंत्री के हेल्थ को लेकर स्थिति स्पष्ट करे, पर अभी भी ऊहापोह की स्थिति लगातार बनी हुई है। |
Feedback |