रीयल एस्टेट बिल के रियल हीरो

July 12 2015


21 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के हंगामाखेज रहने के आलोक में मोदी सरकार के षुभचिंतकों का डैमेज कंट्रोल अभियान अभी से जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ललितगेट, व्यापम और चावल घोटाले की गूंज में मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामों की भेंट चढ़ सकता है, चुनांचे इसके बाद के दिनों में जीएसटी बिल और रीयल एस्टेट बिल को सदन में पारित कराने की रणनीतियां बुन ली गई हैं। रीयल एस्टेट बिल को सदन में पास कराने का जिम्मा सपा के नरेष अग्रवाल ने उठा रखा है। अग्रवाल के कुछ बड़े बिल्डरों से बेहद करीबी रिष्ते बताए जाते हैं। सो, पिछले दिनों नरेष अग्रवाल ने कमेटी के सदस्यों को अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया और उन्हें इस बात के लिए तैयार करने में महती भूमिका निभाई कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रीयल एस्टेट बिल क्यों इतना जरूरी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!