…और अंत में

June 26 2016


आखिरी सांसे गिन रहे अपने एक नजदीकी रिष्तेदार को मिलने की अनुमति सीबीआई कोर्ट से हासिल करने के बाद एस्सार ग्रुप के सिरमौर रवि रूईया को लंदन के 5, हर्ट फोर्ड स्ट्रीट स्थित एक नाइट क्लब ‘लोलूऊ‘ में पार्टी करते देखा गया। विष्वस्त सूत्रों से पता चला है कि 2जी मामलों के आरोपी रूवि रूईया के साथ राॅबर्ट वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी देखा गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह पार्टी वाड्रा के एक करीबी मित्र व दुबई स्थित उद्योगपति राजीव वजीर ने रखी थी। इस पार्टी के हसीन जलवे के किस्सों की गूंज अब भी लंदन की गलियों में सुनाई दे रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!