…और अंत में |
December 29 2014 |
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर भाजपा नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी लगातार दोनों दलों के संपर्क में है। पर स्वयं नरेंद्र मोदी को पीडीपी के बजाए एनसी का साथ ज्यादा मुफीद लग रहा था, बीजेपी के 25, एनसी के 15 और 6 निर्दलीय को साथ लेकर मोदी जितेंद्र सिंह को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का इरादा रखते हैं, नेशनल कांफ्रेंस को वे उप मुख्यमंत्री का पद देने को तैयार थे, इस बाबत उनकी उमर अब्दुल्लाह से बात भी हो चुकी थी। सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने उमर से यह भी वायदा किया है कि उन्हें फरवरी में राज्यसभा में भी लेकर आया जाएगा और केंद्र सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है। पर 6 में से कुछ निर्दलीय लगातार पीडीपी के संपर्क में है, यही बात मोदी और भाजपा को परेशान कर रही है। |
Feedback |