भाजपा का यूपी चैलेंज! |
May 26 2015 |
भले ही राष्ट्र को बदलने के दंभ में खुद को बदलने की चाहत मलिन पड़ चुकी हो, पर संघ नेतृत्व यूपी में आनन-फानन में बड़ा बदलाव चाहता है। सो, यूपी में नए भगवा अध्यक्ष को लेकर कयासों के बाजार गर्म है। संघ की राय में वरुण गांधी यूपी में पार्टी का सबसे करिश्माई चेहरा हो सकते हैं, पर इसको लेकर मोदी व शाह की अपनी अलग निजी राय है। सो, स्वतंत्र देव सिंह का नाम भी चल पड़ा है जो एमएलसी रहे हैं और बुंदेलखंड में खासे प्रभावी भी हैं। इसके अलावा गोरखपुर के शिवप्रताप शुक्ला, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुजरात प्र्रभारी दिनेश शर्मा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नाम भी अध्यक्षीय रेस में शामिल हैं। वरुण गांधी जहां यूपी के भाजपा कार्र्यकत्ताओं की पसंद बनकर उभरे हैं, स्वतंत्र देव सिंह को संघ से नजदीकियों का लाभ मिल रहा है, दिनेश शर्मा को अमित शाह का वरदहस्त प्राप्त है, वहीं शिवप्रताप शुक्ला अपने धन-बल के चलते रेस में बने हुए हैं, वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेयी के कर्मों का एक पूरा चिट्ठा संघ के पास बताया जा रहा है और यही वाजपेयी जी के गले का फांस बन गया है। |
Feedback |