भगवा रंग में भूमिहार |
July 05 2015 |
अपनी जाति के बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह के जेल जाने से बिहार की दबंग भूमिहार जाति नीतीश-लालू से नाराज है। मुमकिन है भूमिहारों का वोट इस चुनाव में जनता परिवार के साथ न जाकर भगवा रंग में रंग जाए, क्योंकि पिछले कुछ समय से प्रदेश भाजपा की राजनीति में नरेंद्र मोदी सी पी ठाकुर को महत्व बेतरह दे रहे हैं, उससे सजातीय भूमिहारों के हौंसले बुलंद है। ठाकुर ने अभी हालिया दिनों में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्र कवि दिनकर को लेकर एक बड़े समारोह का आयोजन किया था, जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री शामिल हुए थे। हालांकि इस समारोह से पहले कम ही लोगों को इस बात की जानकारी थी कि राष्ट्र कवि दिनकर की जाति क्या है? अब प्रधानमंत्री अगस्त के महीने में दिनकर के गांव में आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले हैं, ताकि भूमिहारों का दिल जीता जा सके और बिहार चुनाव में एकमुष्त उनके वोट हासिल किए जा सके।…. और बड़े होने के लिए किसी को छोटा बनाने की है ये जुगत सारी, हर बड़े के पांव खून से सने हैं और उनके हाथों में चमक रही है नंगी खंज़र। |
Feedback |