…और अंत में |
December 21 2014 |
ममता सरकार के पॉवरफुल मंत्री मदन मित्रा को 22 हजार करोड़ के सारदा चिटफंड घोटाले में भले ही सीबीआई कोर्ट ने 2 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया हो, पर कोलकाता के अलीपुर जेल पहुंचने के 1 घंटे के अंदर कथित तौर पर उन्हें सांस की तकलीफ हो गई और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया। सनद रहे कि मित्रा रोगी कल्याण समिति के सह संस्थापक हैं, इसी संस्था के पास इस अस्पताल का प्रबंधन है। कहना न होगा कि मित्रा के लिए यह अस्पताल एक-दूसरे घर के ही मानिंद है, ममता-मित्रा कहीं सीबीआई और केंद्र को यह बताने की कोशिश तो नहीं कर रहे कि कोई इनका क्या बिगाड़ लेगा। |
Feedback |