पोप के आशीर्वाद को व्याकुल सोनिया! |
February 08 2015 |
भारत में इटली के राजदूत डेनियल मेनसीनी के लिए वाकई ये हैरत के क्षण थे, जब उन्हें यकबयक 10 जनपथ से मिलने का बुलावा आ गया, नहीं तो अपने भारत प्रवास के इन चार वर्षों में डेनियल ने न जाने कितनी ही बार सोनिया गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा था, पर उनसे कहा गया कि वे विदेश मंत्री से मिलकर अपनी बात कह लें। इस 10 तारीख को डेनियल की नई दिल्ली में फेयरवेल पार्टी है, वे इटली के होली सी, वेटिकन सिटी के नए हाई कमिश्नर बन रहे हैं, किसी विदेश विभाग के अधिकारी के लिए वेटिकन एक प्रतिष्ठित नियुक्ति है। चुनांचे जब डेनियल सोनिया से मिलने 10 जनपथ पहुंचे तो उनका वहां बेहद गर्म जोशी से स्वागत हुआ, सूत्रों की मानें तो सोनिया ने डेनियल से यह भी आग्रह किया कि जब अगली बार वह इटली आएंगी तब वह पोप से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना चाहेंगी, डेनियल ने इस बाबत अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की और कहा कि वे सोनिया को पोप से मिलवाने का पुख्ता इंतजाम करेंगे। सोनिया ने इटली के इस नर्िवत्तमान राजदूत से यह भी आग्रह किया कि उनकी यह मुलाकात गुप्त रहनी चाहिए, नहीं तो भाजपा बात का बतंगड़ बना सकती है। सोनिया से मिलने के बाद ही डेनियल को यह समझ में आ गया कि 10 जनपथ ने चार वर्षों में उन्हें मिलने का वक्त क्यों नहीं दिया था, क्योंकि इटली के नाविकों को लेकर भारत का विवाद चल रहा था, ऐसे में इटली के राजदूत से 10 जनपथ का मिलना और सोनिया के इतावली मूल का होना नए सियासी परिदृश्य की पटकथा रच सकता था। |
Feedback |