सिद्दिकी का सच

May 22 2017


पिछले दिनों मायावती से जुड़े ओडियो टेप जारी हुए और इन टेपों में बारंबार उनके पूर्व विश्वस्त नसीमुद्दीन सिद्दिकी को बहिनजी और उनके पीए से यह कहते हुए सुनाया गया कि ’बहिन जी ये लोग मिल नहीं रहे हैं, मेरा फोन उठा नहीं रहे हैं, एक बार इनसे मिल लूं तो आपके पास आकर सारा हिसाब किताब करूं।’ सूत्र बताते हैं कि जिस प्रेस कांफ्रेंस में नसीमुद्दीन ने ये टेप जारी किए, ये लोग आजू-बाजू सिद्दिकी के साथ ही बैठे हुए थे। इसी टेप में कई-कई बार सिद्दिकी कई उम्मीदवारों के बारे में यह कहते सुने जा सकते हैं कि इनको टिकट उन्होंने नहीं दिलवाया है, जबकि मायावती से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि इस यूपी विधानसभा चुनाव में बहिनजी ने केवल नसीमुद्दीन के कहने पर बसपा के 102 टिकट बांटे थे, जिनमें से ज्यादातर टिकट पश्चिमी यूपी के थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!