सिद्धू की स्वयं सिद्धता |
March 22 2016 |
बवाल तो भाजपा में भी खूब मचा था। नाराज़ पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए, कहा जाता है कि स्वयं प्रधानमंत्री ने पहल की और उन्हें मिलने के लिए बुलाया। सिद्धू समर्थकों का दावा है कि पीएम ने सिद्धू को न सिर्फ राज्यसभा देने का वादा किया, बल्कि सिद्धू को यह भी वचन दिया है कि जीत के बाद वे उन्हें अपनी सरकार में मंत्री भी बनाएंगे। कहते हैं कि सिद्धू ने अपने समर्थकों के बीच इस बात का ऐलान कर दिया कि राज्यसभा में जीत के बाद वे भाजपा के समर्थन में अमृतसर में एक लाख लोगों की रैली करेंगे, पर जब अगले दिन लिस्ट आई तो उसमें से सिद्धू का नाम ही नदारद था। सूत्र बताते हैं कि सिद्धू अब अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि उन्हें यह वचन मिला है कि उन्हें मनोनीत कोटे से राज्यसभा में लाया जाएगा। और मंत्रिपद? यह तो सर्वशक्तिमान जानें। |
Feedback |