शॉटगन का खटराग

February 08 2015


शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के केजरीवाल प्रेम की बानगी पर दिल्ली में भगवा रंग में रंग पड़ गया, पार्टी की पूरी मशीनरी ऐन वक्त तक डैमेज कंट्रोल के प्रयासों में जुटी रही, पर मुंह से निकले शब्द बाण कभी वापिस आते हैं क्या? शत्रु भैया को पार्टी हाईकमान नजरअंदाज कर रहा है, और उन्हें बिहार चुनाव से पहले केंद्र में मंत्री बनना है, और वैसे भी शत्रु भैया के इस अंदाजेबयां का अंदाज भी उतना ही पुराना है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!