शिवपाल का सियासी तांडव

March 06 2017


मुलायम के दुलारे भाई और रिश्ते में अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव कहते हैं यादव बहुल इलाकों में अखिलेश और उनकी सपा की बैंड बजा दी है। सूत्र बताते हैं कि अखिलेश को उनके राज्य खुफिया वालों ने खबर दी है कि कम से कम दो दर्जन यादव बहुल सीटों पर शिवपाल और उनके लोगों ने सीट दर सीट के हिसाब से भाजपा व बसपा उम्मीदवारों की मदद की है। यानी इनमें से जिस दल का उम्मीदवार सपा उम्मीदवार के खिलाफ लड़ाई में नजर आया शिवपाल गैंग ने हर तरह से कथित तौर पर उनकी मदद की। कहते हैं कि चाचा-भतीजा में यह जंग उस रोज छिड़ गई थी जब चाचा ने अपने भतीजे से हार मान ली और इस बात पर सहमत हो गए कि अखिलेश ही पार्टी के नेता और चुनाव में चेहरा रहेंगे। तो वे जाकर अखिलेश से मिले और उनसे मैनपुरी की करहल सीट से अपने पुत्र आदित्य के लिए और जसवंत नगर सीट से अपने लिए टिकट मांगा। अखिलेश ने उनसे दो टूक कहा कि ’चाचा, एक परिवार से किसी एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा या तो आप लड़ो या फिर आदित्य लड़े, मैं तो चाहूंगा कि आदित्य लड़े।’ इस पर शिवपाल भड़क गए, बोले-’क्या इसी परिवार से पिछली बार 9 लोगों ने चुनाव नहीं लड़ा? फिर नियम मेरे ही परिवार के लिए क्यों?’ तमतमाए शिवपाल फिर वहां से बाहर निकल आए और फिर अपने खास समर्थकों की बैठक बुला कर उनसे कथित तौर पर आह्वान किया-’वे संकल्प लें कि इस बार अखिलेश को सीएम नहीं बनने देना है‘ और आज भी शिवपाल अपने संकल्प पर अडिग हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!