बीजेपी का मेगा-प्लॉन |
December 05 2016 |
यूपी के पूरे चुनावी परिदृश्य पर नोटबंदी के बाद अनिश्चय के बादल मंडराने लगे हैं, नहीं तो एक वक्त इस रेस में भाजपा कहीं आगे दिख रही थी। टीम अमित शाह की ओर से नित्य नई रणनीतियों को बुना जा रहा है, भाजपा का एक बड़ा प्लॉन अन्य दलों से बड़े नेताओं को पार्टी में लाने का है, जिसमें उन्हें बहुत हद तक कामयाबी भी मिली है। इस वक्त भाजपा अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बसपा को मानती है, चुनांचे बसपा दिग्गजों पर डोरे डालने के प्रयास जारी है। सूत्र बताते हैं कि बहिन जी के चाणक्य सतीश मिश्र से भी भाजपा अपनी पींगे बढ़ाने में जुटी है। और एक बेहद सोची-समझी रणनीति के तहत सतीश मिश्र की भतीजी को कहीं पहले ही भाजपा ज्वॉइन करा दिया गया है, ताकि एक बड़े क्लाईमेक्स की पटकथा लिखी जा सके। |
Feedback |