शायना माने ना |
January 02 2017 |
शायना एन.सी भगवा पार्टी में एक नई सियासी पारी खेलने के लिए कमर कस चुकी है, इन दिनों वे सुर्खियों में है जब वे रतन टाटा को संघ प्रमुख भागवत से मिलवाने नागपुर के रेशम बाग लेकर गईं, सनद रहे कि शायना के भाई टाटा के लीगल सेल के एक प्रमुख स्तंभ हैं और उन्हीं के माफर्त शायना रतन टाटा तक पहुंच पाईं। टाटा बनाम सायरस मिस्त्री की जंग अब एक निर्णायक मुकाम पर है, ऐसे में संघ प्रमुख को टाटा से मुलाकात के लिए राजी कर शायना ने एक बड़ा तीर मार लिया है। इन दिनों शायना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बेहद करीबियों में शुमार होती हैं। इससे पूर्व शायना को अमित शाह व नितिन गडकरी की परिक्रमा करते भी देखा गया था, पर इससे वह कुछ खास हासिल नहीं कर पाईं, न तो मुंबई से वह लोकसभा का टिकट पा सकीं, और न ही अपने लिए राज्यसभा की किसी अदद सीट का जुगाड़ ही कर पाईं, चुनांचे इस बदले सियासी परिदृष्य में शायना अपने लिए एक नई भूमिका की तलाश में हैं। |
Feedback |