शाहनवाज का नया आगाज

June 15 2014


भागलपुर संसदीय सीट से मात्र कुछ हजार वोटों से चुनाव क्या हारे, शाहनवाज हुसैन के राजनैतिक विरोधियों ने इसे उनके राजनैतिक जीवन का अंत मान लिया। पर सियासत के माहिर खिलाड़ी शाहनवाज इन दिनों अपने लिए नई सियासी संभावनाओं के दोहन में जुटे हैं। उनकी नारें बिहार पर टिकी हैं, अपने वाले दिनों में जहां विधानसभा चुनाव होने है। शाहनवाज अपने करीबियों को यह बताने से नहीं चूकते कि नई दिल्ली के पंत मार्ग स्थित जिस घर में वे रहते हैं, यह घर उनके पूर्र्ववत्तियों के लिए कितना ‘लकी’ रहा है। शाहनवाज कहते हैं कि ‘जो भी इस घर में रहा है वह मुख्यमंत्री बना है, चाहे वे शिवराज सिंह हों या फिर रमन सिंह।’ चुनांचे शाहनवाज आज भी राजनैतिक रूप से उतने ही सक्रिय हैं, उन्हें इन दिनों अक्सर सुषमा, राजनाथ व गडगरी की परिक्रमा करते देखा जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!