हार्दिक उद्धव में ठनी

November 13 2017


एक वक्त था जब यह माना जा रहा था कि हार्दिक पटेल गुजरात में शिवसेना को सपोर्ट दे सकते हैं। इस बात के कयास कोई 6 माह पूर्व तब से लगाए जा रहे थे जब पूर्वी मुंबई में हार्दिक पटेल और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की एक गुप्त मुलाकात हुई। सूत्र बताते हैं कि यह मुलाकात कई घंटों तक चली। इस बैठक में उद्धव ने हार्दिक से गुजरात में शिवसेना का नेतृत्व करने को कहा। हार्दिक ने इस प्रस्ताव पर सोचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा और वे गुजरात लौट गए। तब तक अहमद पटेल राज्यसभा में आधे वोट के चमत्कार के साथ जीत गए और गुजरात का सियासी समीकरण बहुत हद तक बदल गया। हार्दिक को शिवसेना के बजाए कांग्रेस का साथ ज्यादा मुफीद लगने लगा और उनकी कांग्रेसी नेताओं से मुलाकातें शुरू हो गईं। जब इस बात की भनक शिवसेना को लगी तो उसने हार्दिक को खरी खोटी सुना दी। जैसे-जैसे हार्दिक व कांग्रेस में नजदीकियां बढ़ने लगीं भाजपा ने हार्दिक के कोर ग्रुप में सेंध लगानी शुरू कर दी। अब हार्दिक के कई खास लोग कमल के निशान पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, भाजपा की पूरी रणनीति हार्दिक को अलग-थलग करने की है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!