पीएम के पिटारे में बड़ी योजनाओं का अंबार |
January 15 2017 |
देश के चतुर सुजान पीएम चुप नहीं बैठे हैं, उनके रणनीतिकार कुछ बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं, इसमें से एक योजना के बारे में स्वयं पीएम का कहीं शिद्दत से मानना है कि यह भाजपा सरकार का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक्स साबित हो सकता है और वह है यूनिवर्सल बेसिक इंन्कम योजना, इस योजना के तहत देश के हर व्यक्ति की कम से कम एक निश्चत आय का लक्ष्य तय किया जा सकता है। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसके तहत मध्य प्रदेश के एक पंचायत को चुना गया है, जहां प्रति व्यक्ति को पांच सौ रुपए प्रति माह की दर से सरकार की ओर भत्ता दिया जा रहा है। इस योजना के बेहद सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आए हैं और जिन लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है उनके जीवन व रहन-सहन में आमूल-चूल बदलाव दिखने लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि 2019 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मोदी सरकार के पिटारे में ऐसी कई लोकलुभावन योजनाएं कुनमुना रही है, जिसमें रोज़गार भत्ता के अलावा वृद्धावस्था पेंशन भी शामिल है। भाजपा की देखा-देखी आम आदमी पार्टी भी इस जंग में कूद आई है, अभी गोवा में आप ने ऐलान किया है कि अगर वहां आप की सरकार आई तो गोवावासियों को 3500 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। |
Feedback |