शाह के नए खट्टर |
March 19 2017 |
यूपी के मुख्यमंत्री के चुनाव में भले ही सिर्फ संघ की नहीं चली पर उत्तराखंड में संघ का दांव सफल रहा। यूपी में मुख्यमंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह की दावेदारी को संघ के दिग्गज नेता भैय्या जी जोशी का पुरकश समर्थन शामिल था तो उत्तराखंड के लिए संघ का पूरा शिर्ष नेतृत्व एकसाथ त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में खड़ा था। रावत को राजनीति में लाने का श्रेय यूपी भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री मोहन सिंह रावत को जाता है, जब उनके पास यूपी की जिम्मेदारी थी तो वे रावत को भगवा पार्टी में लेकर आए थे। रावत उस वक्त संघ के क्षेत्रिय कार्यकर्ता थे। रावत पौड़ी के रहने वाले हैं, संघ और अमित शाह के पुराने वफादारों में सुमार होते हैं। ये नित्यानंद स्वामी और भगत सिंह कोश्यारी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं। एक वक्त था जब इन्हें राजनाथ सिंह का सबसे भरोसेमंद माना जाता था, पर बदलते वक्त के साथ रावत ने अपनी राजनीति, रणनीति व निष्ठा बदल ली और वे अमित शाह के कैंप में चले गए और उनके रूप में शाह को अपना दूसरा मनोहर रुप मिल गया है। |
Feedback |