नोट खा गए चूहे

April 02 2017


हालिया विधानसभा चुनाव में एक मंझे राजनेता और एक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शख्स का बड़ा पैसा उनके किसी नजदीकी दोस्त और बिजनेसमैन ने गड़प कर लिया। सूत्रों का दावा है कि इन विधानसभा चुनावों से पूर्व एक तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी एक बड़ी नकद रकम अपने बेटे के मार्फत प्रदेश के एक बड़े बिजनेसमैन के पास रखी थी, हालांकि यह मुख्यमंत्री चाहते थे कि रकम कुछ अलग-अलग लोगों के पास रखी जाए, पर पुत्र ने परिवार के भरोसेमंद उस बिजनेसमैन पर भरोसा किया और सारी की सारी रकम उनके सुपुर्द कर दी। मुख्यमंत्री का भरोसा था कि हंग असेबंली आने की सूरत में यह रकम विधायकों के खरीद-फरोख्त में उनके काम आएगी। पर वे चुनाव हार गए, बुरी तरह से। तो अपने बेटे को उस बिजनेसमैन के पास अपनी रकम वापिस लेने के लिए भेजा। बिजनेसमैन ने सिर धुनते हुए कहा कि ’यह सारी रकम उन्होंने बोरों में भर कर अपने अनाज के गोदाम में रखवा दी थी, अचानक उन्हें मालूम पड़ा कि सारे नोट चूहों ने कुतर दिए हैं।’ पूर्व सीएम के बेटे ने सिर पकड़ लिया, पूछा-’कितना नुकसान हो गया।’ बिजनेसमैन ने उससे दुगुनी गति से विलाप करते हुए कहा-’कुछ भी नहीं बचा, अब मैं क्या करूं?’ पूर्व मुख्यमंत्री जानते हैं कि सियासत की दशा-दिशा बदल चुकी है, ऐसे में अपने पैसे निकलवाना आसान नहीं, सो उन्होंने इस बिजनेसमैन से कहा, ’वे किश्तों में पैसे लौटा दें।’बिजनेसमैन का कहना है कि उनकी इतनी औकात कहां जो इतनी रकम जुटा सकें, दो-चार-पांच करोड़ की बात होती तो वे फिर भी सोच सकते थे। पूर्व सीएम साहब अब पानी पी-पीकर अपने बेटे को कोस रहे हैं, जिन्होंने सारे अंडे एक ही टोकरी में रख दिए थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!