राम राज्य का टि्वटर

July 05 2014


फेसबुक, टि्वटर जैसे सोशल साइट्स को लेकर मोदी की इस कदर दीवानगी संघ के कई बड़े नेता पचा नहीं पा रहे हैं, उन्हें कहीं न कहीं लगता है कि इससे भारतीय संस्कृति के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। सूत्र बताते हैं कि इस आलोक में टि्वटर की ओर से संघ के कुछ वरिष्ठ नेताओं को बकायदा एक प्रेजेंटेशन दिया गया है, जिसमें यह बताने की कोशिश हुई है कि टि्वटर के अन्वेषर्णकत्ता कोई और नहीं बल्कि स्वयं महर्षि वाल्मीकि हैं, तब टि्वटर जैसा ही कोई माध्यम था जिसकी मदद से जटायु ने सीताहरण की सूचना भगवान राम तक पहुंचाई, संघ के नेताओं को यह समझाने की चेष्टा हुई कि राम-राज में सूचना व संचार माध्यम वाकई इस कदर विकसित था कि टि्वटर जैसे हेंडिल की अवधारणा हो न हो, वहीं से अभिप्रेरित है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!