राम जेठमलानी की नाराजगी |
February 23 2015 |
काले धन को लेकर मोदी, उनकी सरकार के मंत्रिगण और खासकर मोदी के हनुमान व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयानों को लेकर बाबा रामदेव और राम जेठमलानी सरकार से बेतरह नाराज बताए जाते हैं, काले धन की वापसी को लेकर वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के पास कुछ खास ‘प्लॉन’ बताया जाता है। सूत्रों का यह भी दावा है कि जेठमलानी अपने ये ‘आइडियाज’ प्रधानमंत्री के साथ शेयर करना चाहते हैं, पीएमओ से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि राम जेठमलानी अब तक कोई 6 बार प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग चुके हैं, पर उन्हें अब भी मोदी के बुलावे का इंतजार है। |
Feedback |