योगी के रस्ते आए राम

September 03 2017


यूपी के गवर्नर राम नाइक और वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच के रिश्तों की खटास बढ़ती ही चली जा रही है। और यह बड़े हैरत की बात है कि योगी के करीबी लोग राज्यपाल पर यह आरोप मढ़ रहे हैं कि राम नाइक मुख्यमंत्री को ठीक ढंग से काम नहीं करने दे रहे हैं। योगी से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र का दावा है कि गवर्नर ने योगी सरकार के कई अहम फैसले रोक रखे हैं। योगी ने अपने कई खास विश्वासपात्रों को उपकृत करने के लिए उन्हें विभिन्न निकायों का चैयरमैन बनाए जाने की संस्तुति की थी पर ये तमाम फाइलें राजभवन में आकर अटक गई हैं। सूत्र बताते हैं कि नौकरशाही का भी एक खास तबका मुख्यमंत्री को उस कदर सपोर्ट नहीं कर रहा है। इसके पीछे की वजह चाहे जो हो, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खासम खास में शुमार होने वाले केशव प्रसाद मौर्या की भाव भंगिमाएं भी इन दिनों थोड़ी-बदली-बदली हैं, योगी सब समझते हैं, भगवा सियासत के दस्तूर को कई दफे उन्होंने भी अपने तरीके से परिभाषित किया था, आज इस सियासी बयार की दशा-दिशा किंचित बदल गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!