राम व राम पार्टी के अच्छे दिन |
February 15 2015 |
सता के चिल्मनों से झांकते और आमजनों को मुंह चिढ़ाते अच्छे दिन की आहट सुनाई देने लगी है। ‘चुगने वाले ऊपर ही ऊपर सारी गर्मी चुग बैठे, हमने जलाई थी आग पर मुðी आई राख।’ सो, इस 11 फरवरी को जेट एयरवेज की लंदन से दिल्ली आने वाली फ्लाइट जब इंदिरा गांधी इंटरनेषनल हवाई अड्डे पर उतरी तो इस फ्लाइट के फस्र्ट क्लास में भाजपा महासचिव व संघ के स्टार प्रचारक राम माधव भी सवार थे। फस्र्ट क्लास के सहयात्रियों को इतने बड़े ‘भगवा नेता’ का ‘डाउन टू अर्थ’ स्वभाव बेतरह रास आया। न्यूयार्क से सिडनी, मिलान से लंदन और लंदन से दिल्ली की उड़ान भले ही बहुत थकाने वाली हो, पर राम माधव हमेषा की तरह एक नई ऊर्जा से ओत-प्रोत थे, क्योंकि यह उन्हीं की मेहनत थी कि जम्मू-कष्मीर में भाजपा-पीडीपी की संयुक्त सरकार के गठन को मूर्त रूप मिल गया था और इस भाजपा महासचिव को अब दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान पकड़नी थी। चुनांचे चाहे 5 लाख की फस्र्ट क्लास की यात्रा हो या 10 लाख की कीमत वाला सूट हो, सत्ता के कंगूरे पर तो ‘अच्छे दिन’ ने धमा-चैकड़ी मचानी षुरू कर दी है। |
Feedback |