राजनाथ का तीर निशाने पर |
July 20 2014 |
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एम्स में अपनी गर्दन का इलाज करवा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को देखने जब अस्पताल पहुंचे तो दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक अकेले में बात हुई। कयासों के बााार गर्म है कि आखिर राजनाथ व रावत के बीच ऐसी क्या गुप्त वार्ता हुई है, सूत्र बताते हैं कि राजनाथ ने अपने बड़े पुत्र पंकज के साले निशानेबाज जसपाल राणा के राजनैतिक भविष्य को लेकर रावत से बात की, सनद रहे कि राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। समझा जाता है कि रावत भी राणा को प्रमोट करने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्हें कांग्रेस की ओर से ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में भेजा जा सकता है। |
Feedback |