राहुल से मिले राज बब्बर

May 11 2016


यूपी में कांग्रेस का सिरमौर बनने के लिए इन दिनों पार्टी के दिग्गजों में होड़ सी मची है, पिछले दिनों एक्टर टर्न राजनेता राज बब्बर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। बब्बर का तर्क था कि उनके ऊपर किसी जाति विशेष का चस्पां नहीं लगा है, चुनांचे उनकी स्वीकार्यता हर जाति में हैं, लोग उन्हें जानते हैं, चूंकि उनकी पत्नी नादिरा एक मुस्लिम फैमिली से आती है, तो मुस्लिम वोटरों के बीच भी उनकी उतनी ही स्वीकार्यता बनी रहती है। राहुल को राज बब्बर की तर्क में दम लगा और उन्होंने फिलवक्त यह मामला अपने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के हवाले कर दिया है, इसी बीच अध्यक्ष पद के एक और दावेदार जितिन प्रसाद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिले और उनके समक्ष अपनी दावेदारी पेश की, सोनिया ने जितिन को यह कहते हुए टरका दिया कि यूपी अभी राहुल देख रहे हैं, सो बेहतर होगा कि वे राहुल से जाकर मिल लें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!