स्लो-मोशन में राहुल

April 08 2016


करीब डेढ़ माह पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर ने 11 अकाली/भाजपा नेताओं की एक लिस्ट पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी कि ये वे लोग हैं जिन्हें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार कर लिया है। राहुल गांधी व्यस्त रहे और कोई एक महीने तक उन्होंने कैप्टन के प्रस्ताव पर ध्यान ही नहीं दिया। अभी पिछले दिनों ’राहुल गांधी के ऑफिस से उनके विश्वासपात्र राजू ने कैप्टन को फोन कर कहा कि ’राहुल जी ने आपके प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है,’ कुपित कैप्टन ने किंचित उलाहने भरे अंदाज में कहा कि ’राहुल जी ने झंडी दिखाने में बड़ी देर लगा दी वे सभी लोग पिछले ही हफ्ते ’आप’ में शामिल हो गए हैं।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!