आमने-सामने आए शिवपाल और रामगोपाल

April 10 2017


भगवा सियासत में नवधूमकेतु से चमकने वाले पत्रकार हेमंत शर्मा की पुत्री ईशानी की सगाई के मौके पर नई दिल्ली के ताज मान सिंह होटल में हाइप्रोफाइल लोगों का एक बड़ा जमावड़ा जुटा था। हेमंत शर्मा भाजपाध्यक्ष अमित शाह से नजदीकियों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इनकी पुत्री ने कानून में डिग्री हासिल की है और इनके होने वाले दामाद मध्य प्रदेश में आईपीएस अफसर हैं। इसी बुधवार को आहूत इस सगाई के मौके पर कई-कई दफे एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जैसे सपा के दो भाईयों शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव इत्तफाकन एक ही वक्त पर पहुंचे, दोनों स्टेज पर भी साथ ही आ धमके, दोनों ने एक-दूसरे की ओर छुपी नजरों से देखा पर आपस में कोई बात नहीं हुई। ठीक ऐसे ही कांग्रेस के दो दिग्गज जिनका आपस में छत्तीस का आंकड़ा है, यानी मोतीलाल वोरा और जनार्दन द्विवेदी, इन दोनों के सगाई समारोह में पहुंचने का वक्त भी एक था, ये दोनों भी साथ-साथ स्टेज पर तशरीफ लाए, प्रमोद तिवारी और नरेश अग्रवाल के साथ भी लगभग यही वाकया घटित हुआ। नृपेंद्र मिश्र जल्दी आए और जल्दी चले गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!