क्या बरसेंगे बादल? |
September 14 2016 |
पंजाब के आसन्न विधानसभा चुनाव में अकाली दल जिस कदर पिछड़ता नज़र आ रहा है, उसने बादल परिवार की पेशानियों पर बल ला दिया है। अपने को चुनावी रेस में बनाए रखने के लिए अकालियों ने अलग-अलग तरह के सियासी उपक्रम साधने शुरू कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी भी इस खेल में पूरी तरह से उतर आई है। अभी पिछले दिनों सोषल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बादल परिवार के साथ कैप्टन अमरिंदर को उनके डिनर में ठहाके लगाते देखा जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि अकालियों ने भी आप के कई नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन कर कुछ सेक्स सीडी बनवा ली हैं, अरविंद केजरीवाल ने यह कह कर गुब्बारे की हवा निकाल दी है कि उनकी पार्टी के नेताओं के फर्जी सीडी तैयार करवाए गए हैं और ऐसी सीडी की संख्या 50 के आस पास हो सकती है। बादल परिवार यह भी जानता है कि इस दफे के चुनाव में बड़े बादल अपनी उम्र की दुहाई देकर पार्टी के लिए वोट नहीं जुटा सकते तो चुनाव की ऐन घड़ी में वे कोई बड़ा दांव चल सकते हैं। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि सतलुज यमुना लिंक के पानी का मामला अभी कोर्ट में लंबित है, जिसमें पंजाब और हरियाणा को पानी का बंटवारा होना है। जैसे ही यह फैसला आएगा प्रकाश सिंह बादल इसके विरोध में अपना पद छोड़ सकते हैं और गवर्नर से अपनी सरकार को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं। पर यह फैसला एक दुधारी तलवार की मानिंद है, क्योंकि सरकार से बाहर रह कर पंजाब में चुनाव में जाना कभी भी इतना आसान नहीं होता है। |
Feedback |