और अंत में… |
September 04 2016 |
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी यूपी के चुनावी मौसम का भली-भांति इल्म है, चुनांचे वे चुनावी बिसात पर अपना हर दांव बेहद सोच समझकर चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अखिलेश ने अपने राज्य के लिये इतनी एक्स्ट्रा बिजली खरीद ली है कि आने वाले कम से कम छह महीनों में यूपीवासियों को बिजली की तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी, इस चुनावी मौसम में पॉवर कट का अब सवाल ही नहीं उठता है। |
Feedback |