पीयूष-प्रधान को मोदी का ज्ञान |
August 10 2014 |
नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार के दो प्रतिभाशाली युवा मंत्रियों को अच्छे दिन की आहट में कड़वी गोली खाने की हिदायत दे डाली है, पिछले दिनों एक होटल की लॉबी में जब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमर्ेंद्र प्रधान नामचीन उद्योगपति गौतम अदानी के साथ दिख गए तो मोदी ने बुलाकर प्रधान को चेताया और कहा कि ‘ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होनी चाहिए,’ वहीं जब केंद्रीय ऊर्जा व कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल लंदन के एक कॉरपोरेट समिट में हिस्सा लेने की स्वीकृति मांगने आए तो मोदी ने साफ शब्दों में गोयल से कहा कि ‘वे (गोयल)वैसे भी कॉरपोरेट जगत के ही एक नुंमाइदे रहे हैं, अब केंद्र में मंत्री बन जाने के बाद तो कम से कम कॉरपोरेट जगत का मोह त्याग दें,’ कहना न होगा कि गोयल ने भी आनन-फानन में अपनी लंदन यात्रा रद्द कर दी। |
Feedback |