पीयूष-प्रधान को मोदी का ज्ञान

August 10 2014


नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार के दो प्रतिभाशाली युवा मंत्रियों को अच्छे दिन की आहट में कड़वी गोली खाने की हिदायत दे डाली है, पिछले दिनों एक होटल की लॉबी में जब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमर्ेंद्र प्रधान नामचीन उद्योगपति गौतम अदानी के साथ दिख गए तो मोदी ने बुलाकर प्रधान को चेताया और कहा कि ‘ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होनी चाहिए,’ वहीं जब केंद्रीय ऊर्जा व कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल लंदन के एक कॉरपोरेट समिट में हिस्सा लेने की स्वीकृति मांगने आए तो मोदी ने साफ शब्दों में गोयल से कहा कि ‘वे (गोयल)वैसे भी कॉरपोरेट जगत के ही एक नुंमाइदे रहे हैं, अब केंद्र में मंत्री बन जाने के बाद तो कम से कम कॉरपोरेट जगत का मोह त्याग दें,’ कहना न होगा कि गोयल ने भी आनन-फानन में अपनी लंदन यात्रा रद्द कर दी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!