जब उखड़ गए पर्रिक्कर |
July 10 2017 |
एक पिछड़े राज्य के दबे-कुचले लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिक्कर को फोन करके कहा कि उनका साला और भतीजा उनसे मिलने गोवा आना चाहते हैं। पर्रिक्कर ने साला-भतीजा द्वय को मिलने का समय दे दिया। जब ये दोनों पर्रिक्कर से मिले तो ’नो नानसेंस पर्रिक्कर’ ने जानना चाहा कि ’बताइए काम क्या है?’ दोनों ने समवेत स्वरों में कहा कि ’गोवा में किसी अच्छे ’बीच’ के पास एक बंगला बनाने के लिए जमीन दे दीजिए।’ पर्रिक्कर एकदम से उखड़ गए और उन्होंने मंत्री जी के साले-भतीजे को एकदम से ’गेटआउट’ कर दिया। फिर केंद्रीय मंत्री को फोन लगाया और उनसे कहा-’मैं सीएम हूं या प्रापर्टी डीलर जो तुम्हारे बंगले के लिए जमीन ढूंढू। अध्यक्ष जी गोवा आने वाले हैं, इस बारे में उनसे बात करूंगा।’ मंत्री जी ने फौरन स्थिति संभाली, बोले-’इन दोनों ने मुझे इस बारे में अंधेरे में रखा था, आने दो इनकी खबर लेता हूं। पर प्लीज आप इस बात का अध्यक्ष जी से जिक्र मत करना।’ मंत्री जी इतना रिरिया गए कि पर्रिक्कर का दिल भी मनोहर हो आया। और उन्होंने अध्यक्ष जी से इस बारे में वाकई कोई चर्चा नहीं की। |
Feedback |