पप्पू पास होगा? |
April 26 2015 |
अपने लिए नई सियासी जमीन तलाश कर रहे पप्पू यादव हर तरफ हाथ-पैर मार रहे हैं, नरेंद्र मोदी से अपनी बहुचर्चित मुलाकात के बाद सूत्र बताते हैं कि हालिया दिनों में उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अर्थपूर्ण मुलाकात की, उनके साथ खाना खाया और भाजपा के साथ आने की संभावनाओं को टटोला। समझा जाता है कि शाह कि ओर से उन्हें प्रस्ताव मिला है कि पप्पू अगर उत्तर बिहार खासकर कोशी अंचल की 60 यादव-मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार उतारे तो भाजपा का काफी भला हो सकता है, एवज में भाजपा भी पप्पू का भला करने को तैयार है। समझा जाता है कि इसके उपरांत पप्पू कांग्रेस के बिहार प्रभारी से मिले और बिहार की राजनीति में अपने महत्त्व से उन्हें अवगत कराया। सूत्र बताते हैं कि पप्पू ने इसके बाद लालू यादव से मिलने का वक्त मांगा, तो लालू ने पप्पू से फोन पर ही दो टूक बात कर ली कि ‘अब उनसे रिश्तों में बचा क्या है?’ लालू अपनी पार्टी के लिए जनता परिवार से 110 सीटें मांग रहे हैं, 100 पर बात बन सकती है, नीतीश 100 मांग रहे हैं, 90 पर बात बन सकती है, बाकी बची 53 सीटें कांग्रेस व वामदलों के खाते में जा सकती है। |
Feedback |