ओवैसी का भाजपा कनेक्षन

October 06 2015


पिछले दिनों अमित षाह के करीबी माने जाने वाले पार्टी के एक उत्साही महासचिव की एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी से गुपचुप मुलाकात की खबरें बाहर आ रही हैं। सनद रहे कि ये वही भाजपा महासचिव हैं जिन्हें षाह अपने तुरूप के पत्ते की तरह इस्तेमाल करते हैं। सो पार्टी में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि असम चुनाव के बाद इस महासचिव को षाह यूपी का प्रभारी बना सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि ओवैसी से अपने गुप्त मुलाकात में इस भाजपा महासचिव का कहना था कि एमआईएम को यूपी के हर जिले में अपना दफ्तर खोलना चाहिए और अपने संगठन को सक्रिय करना चाहिए। समझा जाता है कि ओवैसी ने इस भाजपा नेता से कहा कि इस काम में उन्हें बहुत पैसों की जरूरत होगी। सूत्र बताते हैं कि इस भाजपा महासचिव ने उनसे कहा है कि वे पैसों की चिंता न करें, यूपी में अपने पैर जमाने के बारे में सोचें। उन्हें यूपी चुनाव से पहले कम से कम वहां 25 रैलियां भी करनी है, इसकी तैयारी में वे अभी से जुट जाएं। सो, दादरी तो एक झांकी है, आगे देखिए क्या-क्या बाकी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!