मथुरा में कांग्रेस की एक गलती

May 28 2023


उत्तर प्रदेश के हालिया निकाय चुनाव में कांग्रेस की एक गलती की वजह से मथुरा-वृंदावन में उसका मेयर बनते-बनते रह गया। दरअसल, 16 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू को चुनाव के लिए पार्टी सिंबल देने के साथ फॉर्म 7ए भी दे दिया, बिट्टू चुनाव की तैयारियों में जुट गए, इसी बीच राजकुमार रावत बसपा छोड़ कांग्रेस में आ गए, खाबरी ने तब बिट्टू से चुनाव चिन्ह लौटाने को कहा चूंकि अब वे रावत को उम्मीदवार बनाना चाहते थे। पर बिट्टू कोर्ट चले गए, अदालत ने उनका चुनाव चिन्ह कायम रखा तो कांग्रेस को रावत को निर्दलीय मैदान में उतारना पड़ा। वहीं कांग्रेस ने सपा और रालोद से भी रावत का समर्थन करवा दिया। रावत का मुख्य मुकाबला सुनील बंसल के रिश्तेदार और भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल से था। जब चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो भाजपा चुनाव जीत गई, बसपा 35,191 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही, श्याम सुंदर निर्दलीय होकर भी 35,173 वोट ले आए, जबकि रावत 30,247 वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे, भाजपा उम्मीदवार को रिकार्ड 1,45,720 वोट मिले यानी बाकियों की जमानत जब्त हो गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!