ओम नमो बंसल |
August 07 2016 |
यूपी की भगवा सियासत में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शाह की छाया से पार्टी को उबारने की मशक्कत में जुटे यूपी के पार्टी प्रभारी ओम माथुर अमित शाह के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील बंसल की अक्खड़ कार्यशैली से खासे नाराज़ बताए जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बात की शिकायत ओम माथुर ने मोदी से कई बार की है, पर अब तलक मामला टलता जा रहा है, इस सच्चाई के बावजूद कि माथुर के रिश्ते मोदी से बहुत पुराने और किंचित गहरे हैं, एक वक्त माथुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में भी रह चुके हैं, बावजूद उन्हें अभी तक इंसाफ का इंतजार है, क्योंकि माथुर जब भी बंसल की शिकायत मोदी से लगाते हैं, उन्हें वही घिसा-पिटा जवाब सुनने को मिलता है-‘इस बारे में अमित जी से बात करेंगे।’ लिहाज़ा अब भाजपा में सिर्फ और सिर्फ वही होगा जो अमित शाह चाहेंगे। |
Feedback |