निर्मला से मन हुआ मैला

March 13 2016


अगर गौर से देखें तो मोदी कैबिनेट में केवल जेटली करीबी मंत्रियों की ही तूती बोलती है, इनमें से एक कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी हैं, मुहतरमा जेएनयू की प्रोडक्ट हैं, सो मौके का लाभ उठाना वाकई जानती भी हैं। महज़ बोल-बोलकर और अच्छा बोल कर केंद्र में मंत्री बन गईं, अच्छा मंत्रालय भी पा गईं। पर समय काल से वह अपने मंत्रित्व के आनंद में इस कदर डूब गईं कि अपने कर्णधारों की सुध लेने की भी उन्हें जरा इल्म नहीं रहा। डीडीसीए मुद्दे पर जब उनके तीखे और बड़बोले बालों की जेटली जी को जरूरत थी तो वह एक कांफ्रेंस में साउथ अफ्रीका चली गईं। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों एक महत्त्वपूर्ण कैबिनेट नोट बनना था और उस पर उनके दस्तखत होने थे, तो पता चला कि मंत्री महोदया हैदराबाद चली गईं हैं। इन बातों से खिन्न जेटली ने उन्हें समझा दिया है, अगर वे फिर भी न समझीं, तो फिर आने वाला वक्त उन्हें समझा ही देगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!