मोदी मिले नीतीश से |
March 03 2015 |
बड़ी सत्ता के साथ मोदी के हिस्से बड़ी जिम्मेदारी भी आई है। इसका नजारा पिछले दिनों नई दिल्ली के अशोका होटल में देखने को मिला, जहां 26 फरवरी को लालू की बेटी के साथ मुलायम के सांसद पोते तेजप्रताप यादव की शादी आहूत थी। वीआईपी एनक्लोजर में नीतीश व शरद के साथ लालू व मुलायम बैठे थे, जैसे ही इन्होंने सुना कि प्रधानमंत्री आ गए हैं, लालू-मुलायम मोदी को रिसीव करने गेट पर चले गए और मोदी को लेकर वहीं आ गए जहां नीतीश, शरद व के सी त्यागी पहले से बैठे थे। नीतीश को देखते ही प्रधानमंत्री ने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फाइनेंस कमीशन की प्रस्तावनाओं के बाबत बात की। वहीं नीतीश अपने पुराने मित्र अरुण जेतली से मिल गए। जेतली ने उन्हें अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया। नीतीश अशोक होटल से बाहर निकल कर सीधे जेतली के कृष्णमेनन स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेतली के साथ डिनर किया और अपने इस पुराने मित्र से दो घंटों तक गुफ्तगू भी की। |
Feedback |