नीतीश से मिली टीस

April 26 2016


आखिर नीतीश व अजीत की बातचीत कैसे टूट गई? पिछले दिनों जब केसी त्यागी अजीत सिंह के पुत्र जयंत को लेकर पटना नीतीश के पास पहुंचे थे तो नीतीश ने बड़ा सियासी दांव चलते हुए जयंत से कहा कि अगर उनके पिता अपनी पार्टी का विलय जदयू में करते हैं तो जयंत को जदयू यूपी में अपना चेहरा यानी सीएम उम्मीदवार बनाने को तैयार है। सूत्र बताते हैं कि जयंत ने कहा यह तो तब की तब देखी जाएगी, पर क्या जदयू उनके पिता को अभी राज्यसभा में लाने को तैयार है, इस पर नीतीश ने कहा इस बार यह संभव नहीं, पर अगले साल की राज्यसभा के लिए वे अभी से वादा कर रहे हैं। फिर जयंत ने अपने पिता से बात की और नादान पुत्र को उसके पिता ने समझाया कि राजनीति में ‘एक हाथ दो, दूजे हाथ लो’ का फार्मूला चलता है। एक साल किसने देखा है? और जदयू के साथ अजीत की बातचीत टूट गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!