निर्मला की नफीस अंग्रेज़ी

September 20 2015


अरूण जेटली स्कूल की बेहतरीन प्रोडक्ट में शुमार होने वाली निर्मला सीतारमण की न सिर्फ सरकार में बल्कि हालिया कुछ दिनों में पार्टी में भी तूती बोलने लगी है। अपने कई साथी मंत्रिमणों मसलन सुषमा स्वराज से सीतारमण का जरूरी औपचारिकताओं का निवर्हन भी नहीं होता यानी इनकी आपस में हाय-हैलो भी नहीं होती। वहीं भाजपाध्यक्ष अमित शाह निर्मला की नफीस और तेज-तर्रार अंग्रेज़ी पर फिदा बताए जाते हैं। सो, निर्मला को इन दिनों कइ्र मौकों पर शाह के साथ देखा गया है। सूत्र बताते हैं कि शाह निर्मला से सरकार के मंत्रियों के काम-काज के बारे में इन दिनों जरूरी फीड बैक भी ले रहे हैं और उसे अपने स्तर पर जांच-परख के बाद सीधे मोदी तक पहुंचा रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!