मुस्लिम वोटरों का सपा पर एतबार |
July 28 2021 |
पिछले दिनों सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लखनऊ में मुसलमानों की एक बड़ी मजलिस में शिरकत करने पहुंचे तो आयोजकों ने उनसे हाथ जोड़ कर कहा कि ऐसे आयोजनों में उन्हें आने की जरूरत नहीं, क्योंकि मुसलमानों के एकमुश्त वोट इस बार सपा को ही जाएंगे। इसके बजाए अपना समय वे अन्य वोटरों में लगाएं। सो अब अखिलेश को यकीन हो चला है कि प्रदेश के तकरीबन 21 फीसदी मुसलमान और 9-10 फीसदी यादवों के वोट सपा को एकमुश्त मिल सकते हैं। चाचा शिवपाल को साथ लड़ने के लिए अखिलेश ने लगभग मना लिया है, छोटे चौधरी जयंत भी उनके साथ हैं, इसके अलावा उनकी बातचीत आम आदमी पार्टी से भी चल रही है, आप 25 सीटें मांग रही है, पर अखिलेश पांच सीटों पर अड़े हैं। कुर्मी वोटों में तोड़ के लिए वे अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल से भी बात कर रहे हैं। अखिलेश लगातार यूपी के छोटे दलों के संपर्क में हैं, वे जानते हैं कि 1 और 1 मिल कर ही 11 बनते हैं। |
Feedback |